अशोक गहलोत ने बिहार चुनाव पर दी प्रतिक्रिया, कहा-बिहार में 20-25 साल में सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत दर्ज, बाहर से लोगों को ट्रेनें भर भरकर लाया गया

अशोक गहलोत ने बिहार चुनाव पर दी प्रतिक्रिया, कहा-बिहार में 20-25 साल में सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत दर्ज, बाहर से लोगों को ट्रेनें भर भरकर लाया गया

जयपुर: कांग्रेस नेता अशोक गहलोत आज उदयपुर से फ्लाइट से जयपुर पहुंचे. जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में बिहार चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार में 20-25 साल में सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत दर्ज हुआ. बाहर से लोगों को ट्रेनें भर भरकर लाया गया. उठाया सवाल- जो लोग आए ही नहीं उनके वोट कैसे पड़ रहे हैं. 

दावा किया-महिलाओं को दस दस हजार रुपये बांटे गए. महिलाएं समझदार हैं, पैसे के प्रभाव में नहीं आएंगी. साथ ही चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा है. इतना खुला धन वितरण पहले कभी नहीं देखा गया. वाजपेयी सरकार का उदाहरण देते हुए कहा कि तब आचार संहिता में बोर्ड तक हटवाए गए थे. 

अब पैसे खुलेआम बंट रहे हैं, चुनाव आयोग मौन है. हथकंडों के बावजूद उम्मीद है इंडिया गठबंधन जीतेगा.चित्तौड़गढ़ में भाजपा नेता की हत्या पर गहरी चिंता जताई. प्रदेश में हत्या और सड़क हादसों के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं. अंता विधानसभा उपचुनाव पर कहा कि हम अंता सीट जीत रहे हैं.