बारां में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से बुजुर्ग की मौत, मामले को लेकर परिजनों ने लगाए आरोप

बारां में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से बुजुर्ग की मौत, मामले को लेकर परिजनों ने लगाए आरोप

बारांः बारां के अंता में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से बुजुर्ग की मौत हो गई. झोलाछाप डॉक्टर मेघराज नागर द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद बुजुर्ग की मौत हुई. वहीं अब मामले को लेकर परिजनों ने डॉक्टर पर आरोप लगाए है. 

परिजन आनन-फानन में बुजुर्ग को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बुजुर्ग रामपाल गुर्जर निवासी भोज्याखेड़ी की मौत हुई. मामले को लेकर परिजन और गुर्जर समाज के लोग मोर्चरी पहुंचे. पुलिस द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया. परिजनों ने झोलाछाप के खिलाफ अंता थाने में परिवाद दिया. अंता पुलिस मामले की जांच में जुटी है.