जयपुर: विधानसभा उपचुनाव की जंग के चलते अब बयानबाजी तेज होती जा रही है. कांग्रेस ने किसानों,कर्मचारियों और बेरोजगारों को लेकर जमकर सरकार पर हमला बोला है. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में पोपाबाई का राज चल रहा है. ना बेरोजगारों को रोजगार मिल रहा है और ना ही किसानों को खेती के लिए 6 घंटे बिजली मिल रही है. डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस एकजुट है और सभी सीटों पर हम जीत दर्ज करेंगे.
दीपावली का त्यौहार समाप्त होते ही राजस्थान में सात सीटों को लेकर घमासान अब तेज हो चुका है. फील्ड में जहां नेताओं के दौरे औऱ सभाएं शुरु हो चुके हैं तो वहीं बयानबाजी का दौर भी तेज हो गया है. कांग्रेस ने उपचुनाव के चलते सरकार पर जमकर हमला बोला है. डोटासरा ने कहा कि धरतीपुत्रों को भाजपा सरकार वादे के तहत रबी फसलों के लिए 6 घंटे बिजली सप्लाई नहीं कर रही है. साथ ही अपने घोषणा पत्र के वादे के अनुसार किसानों से बाजरे की खरीदारी भी सरकार नहीं कर रही.
उपचुनाव के चलते कांग्रेस की नजरे हर वर्ग पर है. लिहाजा यूथ,बेरोजगारों और कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला. डोटासरा ने कहा कि कर्मचारियों को आरजीएचएस के तहत पिछले 8 से 10 माह से किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं किया जा रहा. वहीं शिक्षा विभाग में खाली पदों पर भर्ती नहीं हो रही और कर्मचारियों की पदोन्नति भी नहीं की जा रही. सफाई कर्मचारियों की भर्ती अभी भी नियमों में उलझी पड़ी है.
डोटासरा ने कांग्रेस के कईं नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर तंज कसते हुए कहा कि वो सिर्फ घर बैठे अपनी दुकान चला रहे थे और उनसे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. वहीं डोटासार ने कहा कि नरेश मीणा के खिलाफ जल्द एक्शन होगा औऱ जिला कांग्रेस कमेटी की रिपोर्ट मिलते ही उन्हें निष्कासित कर दिया जाएगा. डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस एकजुट है और सभी सीटों पर क्लीन स्वीप करेगी.