VIDEO: दिवंगत बिजली कार्मिकों को भजनलाल सरकार का बड़ा सम्बल ! कॉरपोरेट सैलेरी पैकेज एमओयू के तहत दी गई सहायता, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर : राजस्थान डिस्कॉम्स की व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना ने दिवंगत कार्मिकों के आश्रितों को मुश्किल घड़ी में बड़ा संबल प्रदान किया है. विभिन्न हादसों में असमय दिवंगत हुए जयपुर डिस्कॉम के 6 कार्मिकों के आश्रितों को ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने एक करोड़ 50 लाख रूपए की बीमा राशि के चेक प्रदान किए. इस मौके पर नागर ने संकेत दिए कि जल्द ही निजी सेवा प्रदाता कम्पनी के एफआरटी कार्मिकों को भी योजना में शामिल कर सामाजिक सुरक्षा दी जाएगी.

विद्युत भवन में आयोजित कार्यक्रम में नागर ने जयपुर डिस्कॉम की इस मानवीय पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार मुश्किल परिस्थितियों में कार्य करने वाले कार्मिकों के प्रति सदैव संवेदनशील रही है, जिसको देखते हुए ही एसबीआई के साथ एमओयू साइन किया गया था. कार्यक्रम में दिवंगत कार्मिक बच्चू सिंह मीणा की पत्नी मनीषा मीणा को 1 करोड़ रूपए का चेक प्रदान किया. दौसा के मनोहरपुर सहायक अभियन्ता कार्यालय में तकनीशियन प्रथम पद पर कार्यरत बच्चू सिंह का इस साल 19 मई को सड़क दुर्घटना में देहावसान हो गया था. इसके अलावा तकनीशियन (प्रथम) स्व. मनोज शर्मा एवं स्व. नवीन, तकनीशियन (द्वितीय) स्व. राकेश सुमन, लाइनमैन (प्रथम) स्व. युधिष्ठिर कुमार सैनी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी (कार्यालय अधीक्षक द्वितीय) स्व. दशरथ सिंह के आश्रितों को भी 10-10 लाख़ रूपए की सावधि बीमा राशि के चेक प्रदान किए गए. 

योजना पर एक नजर
निगम के मुख्य कार्मिक अधिकारी हरिभूषण भाटिया ने दी जानकारी
22 अप्रेल 2025 को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की उपस्थिति में किया गया था एमओयू
विद्युत निगमों ने भारतीय स्टेट बैंक के साथ कार्पोरेट सैलरी पैकेज के अन्तर्गत किया गया था एमओयू
एमओयू के अनुसार दुर्घटना मृत्यु या पूर्ण दिव्यांगता की स्थिति में बैंक आश्रितों को 1 करोड़ रूपए,
आंशिक निःशक्तता की स्थिति में 80 लाख रूपए का तथा अन्य परिस्थितियों में बीमा कवर उपलब्ध कराया गया है
इसके लिए न तो विद्युत निगमों ने बैंक को कोई प्रीमियम दिया है न कार्मिकों ने

इस मौके पर ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने एफआरटी का उदाहरण देते हुए कहा कि डिस्कॉम के फील्ड में कई ऐसे कार्य होते है, जिसमें हजारों की तादात में निजी कार्मिक लगे हुए है. ऐसे कार्मिकों को भी सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाना चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैंकों के साथ चर्चा करके इन कार्मिकों को भी योजना के दायरे में लाया जाना चाहिए.

कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री ने जयपुर डिस्कॉम के सेवानिवृत्त पेंशनर कार्मिकों के लिए भी भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से व्यापक पेंशन पैकेज का शुभारंभ किया. अब इन सेवानिवृत्त कार्मिकों को व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा की स्थिति में 30 लाख रूपए तथा बीमारी, बच्चों के विवाह एवं उच्च शिक्षा की स्थिति 10 लाख रूपए का बीमा कवर मिलेगा. इस दौरान प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा अजिताभ शर्मा, चेयरमैन राजस्थान डिस्कॉम्स आरती डोगरा, राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक देवेन्द्र श्रृंगी, भारतीय स्टेट बैंक के वरिष्ठ अधिकारी तथा विद्युत निगम कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे.