उदयपुर: उदयपुर जिले के कुराबड़ थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है. गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने की सूचना मिल रही है. आग लगने की वजह से 4 लोग झुलस गए. थाना क्षेत्र के बोरी पंचायत के सगतड़ी में हादसे की सूचना मिल रही है.
रात भर सिलेंडर का स्विच खुला रहने से गैस का रिसाव होता रहा. सुबह 7 बजे जोरदार धमाका हुआ. सभी गंभीर घायलों को उदयपुर के MB अस्पताल भिजवाया गया. सभी के करीब 60 फीसदी झुलसने की सूचना मिल रही है.
उदयपुर जिले के कुराबड़ थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर:
-गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने की सूचना, 4 लोग झुलसे
-थाना क्षेत्र के बोरी पंचायत के सगतड़ी में हादसे की मिल रही सूचना
-रात भर सिलेंडर का स्विच खुला रहने से होता रहा गैस का रिसाव
-सुबह 7 बजे हुआ जोरदार धमाका
-सभी गंभीर घायलों को भिजवाया गया उदयपुर के MB अस्पताल
-सभी के करीब 60 फीसदी झुलसने की मिल रही सूचना