बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग खत्म, 18 जिलों की 121 सीटों पर हुई वोटिंग

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग खत्म, 18 जिलों की 121 सीटों पर हुई वोटिंग

नई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग खत्म हो गई है. पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग हुई. शाम 7:30 बजे चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. वहीं RJD का बूथ एजेंट्स को निर्देश दिया है कि EVM स्ट्रॉन्ग रूम पहुंचने तक निगरानी करें. अंतिम समय लाइन में लगे वोटरों की संख्या लें. फॉर्म 17C जरूर ले लें. EVM अपने सामने ही सील करवाएं. 

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में शाम 5 बजे तक 60.13 फीसदी मतदान हुआ . बेगूसराय में सबसे ज्यादा 67.32 फीसदी मतदान हुआ. पटना में शाम 5 बजे तक सबसे कम 55.2 फीसदी मतदान हुआ.  इससे पहले दोपहर 3 बजे तक 53.77 फीसदी मतदान हुआ. बेगूसराय में सबसे ज्यादा 60 फीसदी मतदान हुआ. 

दोपहर 1 बजे तक 42.31 फीसदी मतदान हुआ. गोपालगंज में सबसे ज्यादा 46.73 फीसदी मतदान हुआ. दोपहर 1 बजे तक पटना में सबसे कम 37.72% वोटिंग हुई. इससे पहले सुबह 11 बजे तक 27.65 फीसदी मतदान हुआ. बेगूसराय में सबसे ज्यादा 30 फीसदी मतदान हुआ. 

11 बजे तक पटना में सबसे कम 23 प्रतिशत वोटिंग हुई. इससे पहले सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत सामने आया है. 13.13 फीसदी मतदान हुआ है. सहरसा में सबसे ज्यादा 15.27 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं 9 बजे तक लखीसराय में सबसे कम 7% वोटिंग हुई है. 

1314 उम्मीदवार चुनावी मैदान मेंः
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 1314 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. वोटिंग के लिए 45,341 बूथ बनाए गए . 2 डिप्टी सीएम समेत 18 मंत्रियों की साख दांव पर है. पहले फेज में 10 हॉट सीटों पर तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, अनंत सिंह समेत कई बड़े चेहरों की साख दांव पर है.