नई दिल्लीः बिहार में पहले चरण का मतदान जारी है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मतदान किया. मतदान अधिकार ही नहीं दायित्व भी है. मताधिकार का जरूर इस्तेमाल करें. मतदान के लिए दूसरों को भी प्रेरित करें.
सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत सामने आया है. 13.13 फीसदी मतदान हुआ है. सहरसा में सबसे ज्यादा 15.27 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं 9 बजे तक लखीसराय में सबसे कम 7% वोटिंग हुई है.
मुंगेर में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मतदान किया. उन्होंने कहा कि बिहार विकास के लिए वोट कर रहा. बिहार में लगातार विकास हो रहा है. वहीं लालू यादव परिवार ने मतदान किया. लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी ने मतदान किया. पटना के वेटरनरी कॉलेज बूथ पर मतदान किया. राबड़ी देवी ने कहा कि इस बार जनता बदलाव करेगी. दोनों बेटों को मेरी ओर से शुभकामनाएं. मैं तेजस्वी और तेजप्रताप दोनों की मां हूं. दोनों बेटों को मेरा आशीर्वाद. लालू यादव ने भी दोनों बेटों को शुभकामनाएं दी. मतदान के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के लोग मताधिकार का प्रयोग करे. 14 नवंबर को नई सरकार बनेगी. हम जीतेंगे, बिहार जीतेगा. मतदान के बाद मीसा भारती ने कहा कि बिहार को अपने भविष्य की चिंता. बिहार में आज जंगलराज है. नीतीश के राज में जंगलराज है. बिहार के लोग तेजस्वी को CM बनाएंगे.
1314 उम्मीदवार चुनावी मैदान मेंः
सुबह 7 बजे से शाम को 5 बजे तक मतदान होगा. जिसमें 18 जिलों की 121 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में 1314 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. वोटिंग के लिए 45,341 बूथ बनाए गए है. ऐसे में 3.75 करोड़ वोटर्स इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. 2 डिप्टी सीएम समेत 18 मंत्रियों की साख दांव पर है. पहले फेज में 10 हॉट सीटों पर तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, अनंत सिंह समेत कई बड़े चेहरों की साख दांव पर है.