Bihar Election Result 2025: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- बिहार की जनता का नरेंद्र मोदी पर अटूट विश्वास

Bihar Election Result 2025: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- बिहार की जनता का नरेंद्र मोदी पर अटूट विश्वास

नई दिल्ली : बिहार में NDA की प्रचंड जीत पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं की ओर से, मैं बिहार की जनता को उनके द्वारा दिए गए प्रचंड जनादेश के लिए हार्दिक बधाई और आभार व्यक्त करता हूं. यह परिणाम बताते हैं कि यह एक सुनामी है. इस सुनामी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि चाहे वह बिहार की जनता हो या देश की जनता, सभी का प्रधानमंत्री पर अटूट विश्वास है, और उन्होंने राज्य को आगे ले जाने के लिए विकास की राजनीति पर अपनी मुहर लगाई है. 

लोगों ने विकास की राजनीति को अपनाया है. इस सुनामी ने स्पष्ट कर दिया है कि चाहे वह बिहार की जनता हो या देश की जनता, सभी का प्रधानमंत्री पर अटूट विश्वास करते है, और उन्होंने राज्य को आगे ले जाने के लिए विकास की राजनीति पर अपनी मुहर लगाई है. यह चुनाव विकास बनाम जंगलराज के बीच था, और लोगों ने विकास के लिए वोट दिया है. अब बिहार में जंगलराज की नो एंट्री होगी. दिल्ली की जनता ने बीजेपी की सरकार बनाई है. 

इस चुनाव में हमें समाज के सभी वर्गों का आशीर्वाद मिला है। दूसरी ओर, महागठबंधन समाज को बांटकर राजनीति कर रहा था. उनकी रणनीति समाज को बांटकर शासन करने की थी। वे बिहारियों की मदद से नहीं, बल्कि घुसपैठियों की मदद से बिहार चलाना चाहते थे। बिहार की जनता ने उन्हें करारा जवाब दिया है और स्पष्ट संदेश दिया है कि बिहार की जनता राष्ट्रवादी ताकतों के साथ खड़ी है.

महागठबंधन समाज को बांटना चाहता है. डबल इंजन की सरकार को जनादेश मिला है. महागठबंधन को जनता ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. बिहार की जनता को भ्रमित किया जा रहा था,