पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना जारी है. रुझानों में NDA को प्रचंड मत मिला है, तो महागठबंधन पस्त नजर आ रहा है. एनडीए 206 सीटों के करीब है. भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. तो जेडीयू दूसरे नंबर पर है. मीडिया रिपोर्ट्स के रूझानों के अनुसार, बीजेपी 94 सीटों पर चल रही है, तो JDU 84 सीटों पर नजर आ रही है.
RJD 25 सीटों पर है. लोजपा (रामविलास) 19 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 2 सीटों पर आगे है.आपको बता दें कि बिहार की 243 सीटों के लिए हुए 2 चरणों में मतदान हुआ था. आज 46 केंद्रों पर मतों की हो रही है. नीतीश कुमार पूरे जोश में नजर आये, तो वहीं तेजस्वी यादव ने भी 18 नवंबर को शपथ लेने का दावा किया था.
सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई. इसके बाद EVM की गिनती जारी है. 243 सीटों में बहुमत के लिए 122 सीटें जरूरी हैं. वोटों की गिनती के मद्देनजर प्रशासन ने सभी जिलों में सुरक्षा के जरूरी इंतजाम किए गए. शुरुआती रुझानों में NDA को बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा था. जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ी, तो NDA प्रचंड जीत की ओर बढ़ गया.