Bihar Election Result 2025: बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार, रुझानों में NDA को बढ़त, JDU सबसे बड़ी पार्टी

Bihar Election Result 2025: बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार, रुझानों में NDA को बढ़त, JDU सबसे बड़ी पार्टी

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में NDA को बढ़त मिलती नजर आ रही है. बिहार चुनाव परिणाम के बाद आज तय हो जाएगा कि आज किसके सिर पर ताज सजेगा? मीडिया रिपोर्ट्स के रूझानों के मुताबिक, JDU 71 सीटों पर आगे चल रही है, उसके बाद BJP 67 और RJD 58 सीटों पर आगे है. लोजपा (रामविलास) 14 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 11 सीटों पर आगे है.

हमस को 4, सीपीआई(एमएल) को 2 और अन्य तथा निर्दलीय उम्मीदवारों को 6 सीटों पर बढ़त मिली है. अब तक कुल 192 सीटों के रुझान उपलब्ध हैं. NDA और महागठबंधन दो छोर पर खड़े हैं और नीतीश-तेजस्वी में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. बिहार की 243 सीटों के लिए हुए 2 चरणों में मतदान हुआ था. आज 46 केंद्रों पर मतों की हो रही है. 

नीतीश कुमार पूरे जोश में नजर आये, तो वहीं तेजस्वी यादव ने भी 18 नवंबर को शपथ लेने का दावा किया है.सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई. इसके बाद EVM की गिनती जारी है. 243 सीटों में बहुमत के लिए 122 सीटें जरूरी हैं. वोटों की गिनती के मद्देनजर प्रशासन ने सभी जिलों में सुरक्षा के जरूरी इंतजाम किए हैं. चुनाव आयोग भी अपने स्तर पर सभी तरह की तैयारियां कर चुका है.

शुरुआती रुझानों में NDA को बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा है. जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ रही है, NDA लगातार बढ़त बनाए हुए है और बहुमत का आंकड़ा पार करने के करीब है. इन शुरुआती रुझानों से यह साफ है कि मुकाबला काफी हद तक NDA के पक्ष में जाता दिख रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना जारी है और शुरुआती रुझानों में NDA ने 150 का आंकड़ा पार कर लिया है. मुकाबला साफ तौर पर बीजेपी और RJD के बीच दिखाई दे रहा है. जैसे-जैसे मतों की गिनती हो रही है. वैसे वैसे दोनों गठबंधनों के समर्थकों की धड़कनें तेज़ हो रही हैं और पूरी नजर अब आने वाले रुझानों पर टिकी हुई है.