Bihar Election Result 2025: बिहार चुनाव रुझानों में बड़े चेहरों की परफॉर्मेंस, जानिए दिग्गज नेताओं के हाल

Bihar Election Result 2025: बिहार चुनाव रुझानों में बड़े चेहरों की परफॉर्मेंस, जानिए दिग्गज नेताओं के हाल

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना जारी है. रुझानों में NDA 190 सीटों के करीब है. बिहार में बीजेपी बड़ी पार्टी बन गई है. बिहार चुनाव परिणाम के बाद आज तय हो जाएगा कि आज किसके सिर पर ताज सजेगा? मीडिया रिपोर्ट्स के रूझानों के मुताबिक, JDU 76 सीटों पर आगे चल रही है, उसके बाद BJP 84 और RJD 34 सीटों पर आगे है. लोजपा (रामविलास) 21 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 7 सीटों पर आगे है.

बिहार चुनाव रुझानों में बड़े चेहरों की परफॉर्मेंस:
-तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से पीछे 
-सम्राट चौधरी तारापुर सीट से आगे 
-तेजप्रताप यादव महुआ सीट से पीछे 
-अनंत कुमार सिंह मोकामा सीट से आगे 
-त्रिपुरारी तिवारी चनपटिया सीट से पीछे 
-मंगल पांडे सीवान सीट से आगे 
-रेणु देवी बेतिया सीट से पीछे 
-मैथिली ठाकुर अली नगर सीट से आगे 
-खेसारीलाल यादव छपरा सीट से पीछे 
-ओसामा शहाब रघुनाथपुर सीट से आगे 
-विजय कुमार चौधरी सरायरंजन सीट से आगे 
-विजय कुमार सिन्हा लखीसराय सीट से आगे 
-रीतलाल राय दानापुर सीट से आगे 
-श्रेयसी सिंह जमुई सीट से आगे 
-आनंद मिश्रा बक्सर सीट से आगे 
-राजेश कुमार कुटुंबा सीट से पीछे

बता दें कि शुरुआती रुझानों में NDA को बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा है. जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ रही है, NDA लगातार बढ़त बनाए हुए है और बहुमत का आंकड़ा पार करने के करीब है. इन शुरुआती रुझानों से यह साफ है कि मुकाबला काफी हद तक NDA के पक्ष में जाता दिख रहा है. शुरुआती रुझानों में NDA ने 150 का आंकड़ा पार कर लिया है. मुकाबला साफ तौर पर बीजेपी और RJD के बीच दिखाई दे रहा है. जैसे-जैसे मतों की गिनती हो रही है. वैसे वैसे दोनों गठबंधनों के समर्थकों की धड़कनें तेज़ हो रही हैं और पूरी नजर अब आने वाले रुझानों पर टिकी हुई है.