कास्टिज्म वोटिंग के ट्रेंड से उबरा बिहार ! बीजेपी-जदयू के बेहतर कॉम्बिनेशन ने रचा इतिहास, NDA के 202 सीटें जीतने के इस कमाल के पीछे कई कारण

कास्टिज्म वोटिंग के ट्रेंड से उबरा बिहार ! बीजेपी-जदयू के बेहतर कॉम्बिनेशन ने रचा इतिहास, NDA के 202 सीटें जीतने के इस कमाल के पीछे कई कारण

नई दिल्ली: कास्टिज्म वोटिंग के ट्रेंड से बिहार उबरा! बीजेपी-जदयू के बेहतर कॉम्बिनेशन ने इतिहास रच दिया. जंगलराज उखाड़कर सुशासन और विकास की नींव रखी. जिस MY फॉर्मूले की मुस्लिम/यादव गठजोड़ से पहचान थी. 

अब मोदी-नीतीश की जोड़ी ने महिला/युवा में तब्दील कर दिया. NDA के 202 सीटें जीतने के इस कमाल के पीछे कई कारण है. BJP-JDU की आपसी समझ और सामंजस्य ने समीकरण बदले. महिलाओं को 10 हजार,सड़क,बिजली के साथ विकास का रोडमैप है. वहीं महागठबंधन की हार का फैक्टर कांग्रेस की खराब परफॉर्मेंस रहा.

लालू को साइडलाइन कर तेजस्वी के 'सर्वेसर्वा' की लालसा ने नैया डुबोई. गरीब-गुरबा का मुद्दा उठाकर राहुल का अचानक लापता हो जाना भी वजह है और इस दरमियान भाजपा का 'मेरा बूथ,सबसे मजबूत' का सूत्र सफल रहा. पिता लालू यादव को मंच से दूर रखने से मुस्लिम/यादव वोट छिटक गए.