बिहार में नई सरकार के गठन की कवायद तेज, JDU विधायक दल के नेता चुने गए नीतीश कुमार

बिहार में नई सरकार के गठन की कवायद तेज, JDU विधायक दल के नेता चुने गए नीतीश कुमार

नई दिल्लीः बिहार में नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है. नीतीश कुमार JDU विधायक दल के नेता चुने गए है. विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगी. सीएम आवास पर JDU विधायक दल की बैठक जारी है. 

बिहार में सरकार गठन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. सीएम, 1 या 2 डिप्टी सीएम और 20 मंत्री शपथ लेंगे. सूत्रों के मुताबिक सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा का नाम है. नितिन नबीन का नाम भी डिप्टी सीएम की रेस में है. दिलीप जायसवाल भी डिप्टी सीएम की रेस में है. 

श्रेयसी सिंह,रमा निषाद रेस में आगे चल रहे है. वहीं 7 मंत्रियों को फिर से रिपीट किया जा सकता है. कलाधर मंडल को मंत्री बनाया जा सकता है. जमां खान, श्रवण कुमार, लेसी सिंह को भी दोबारा मौका मिल सकता है. मंगल पांडे, नीतीश मिश्रा, रेनू देवी और जनक राम का नाम है. RLM और HAM से एक-एक मंत्री बन सकता है. HAM के संतोष सुमन को फिर से मौका मिला है. JDU प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाह मंत्री बने सकते है.