नई दिल्ली : गन्ने की किस्म 'बिस्मिल' को 4 राज्यों में उगाने की मंजूरी मिल गई है. 'बिस्मिल' को हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और राजस्थान में भी उगाने की अनुमति मिल गई है.
पहले सिर्फ उत्तर प्रदेश में इसकी खेती की इजाजत थी. उत्तर प्रदेश गन्ना अनुसंधान परिषद ने 'बिस्मिल' को विकसित किया है. स्वतंत्रता सेनानी राम प्रसाद बिस्मिल के नाम पर किस्म का नाम रखा है. इस किस्म की औसत पैदावार 86.35 टन प्रति हैक्टेयर है. चीनी रिकवरी रेट 13.97%, किसानों की आय बढ़ेगी और चीनी उत्पादन भी बढ़ेगा.
गन्ने की किस्म 'बिस्मिल' को 4 राज्यों में उगाने की मंजूरी
-'बिस्मिल' को हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और राजस्थान में भी उगाने की अनुमति
-पहले सिर्फ उत्तर प्रदेश में इसकी खेती की इजाजत थी
-उत्तर प्रदेश गन्ना अनुसंधान परिषद ने विकसित किया है 'बिस्मिल' को
-स्वतंत्रता सेनानी राम प्रसाद बिस्मिल के नाम पर रखी है किस्म
-इस किस्म की औसत पैदावार 86.35 टन प्रति हैक्टेयर
-चीनी रिकवरी रेट 13.97%, किसानों की आय बढ़ेगी और चीनी उत्पादन भी बढ़ेगा