जयपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन राजस्थान में बेहद खास रहा. राज्य की बीजेपी ने आज से सेवा पखवाड़े का आगाज किया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने स्वच्छता अभियान से सेवा पखवाड़े का शुभारंभ किया. मदन राठौड़ ने हवामहल पर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की. इसके बा अम्बेडकर सर्किल पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. दोपहर में भाजपा प्रदेश कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव अभिभाषण कार्यक्रम सुना. बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी समेत प्रमुख नेताओं की मौजूदगी रही.
PM मोदी का जन्मदिन बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए यादगार रहा. हर्षोल्लास की बात ये रही कि पीएम मोदी ने विकसित भारत और स्वदेशी की बात कही. उनकी बातों को बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में मदन राठौड़ की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने सुना.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने आज विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया लेकिन सबसे खास रहा उनका चाय बनाकर कार्यकर्ताओं को पिलाना. चौड़ा रास्ते के प्रसिद्ध चाय की दुकान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने ना केवल चाय बनाई बल्कि वहां मौजूद आम जन और बीजेपी नेताओं कार्यकर्ताओं ने भी उनके हाथों की बनी चाय का स्वाद चखा बीजेपी विधायक बाल मुकुंदाचार्य समेत प्रमुख नेताओं की मौजूदगी रही.
चाहे बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने का कार्यक्रम हो या फिर स्वच्छता अभियान या रक्तदान शिविर. मदन राठौड़ ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के साथ कार्यक्रमों में भाग लिया और पीएम मोदी का संदेश सबके सामने रखा.