बिहार में आज भाजपा विधायक दल की बैठक, 3 नेताओं को बनाया पर्यवेक्षक

बिहार में आज भाजपा विधायक दल की बैठक, 3 नेताओं को बनाया पर्यवेक्षक

नई दिल्लीः बिहार में आज भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. पटना में सुबह 10 बजे विधायक दल की बैठक होगी. आज ही बीजेपी विधायक दल के नेता का चुनाव होगा. विधायक दल की बैठक के लिए 3 नेताओं को पर्यवेक्षक बनाया गया है. केशव प्रसाद मौर्य को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. 

साध्वी निरंजन ज्योति और अर्जुनराम मेघवाल को सह पर्यवेक्षक बनाया गया है. बीजेपी की बैठक के बाद NDA विधायक दल की बैठक होगी. NDA का नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल के पास  प्रतिनिधिमंडल जाएगा. सूत्रों के मुताबिक BJP–JDU के बीच सरकार गठन पर सहमति के अधिकतर बिंदु तय है. 

मुख्यमंत्री के लिए नीतीश कुमार के नाम पर सहमति बनी है. बिहार में BJP के 2 डिप्टी सीएम बनाए जाने की संभावना है. कल 20 नवंबर को शपथ ग्रहण से पहले आज सभी दलों की अहम बैठकें है.