VIDEO: निकाय-पंचायत चुनावों से पहले BJP ने कसी कमर, सरकार का फोकस युवा..भर्ती कैलेंडर जारी, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: निकाय पंचायत चुनावों से पहले भजन लाल सरकार की उपलब्धियों को जन जन के बीच पहुंचाने के लिए बीजेपी ने कमर कस ली. उपलब्धियों में सबसे अहम है युवाओं को रोजगार. सरकारी भर्ती के कैलेंडर को जारी कर सीएम भजन लाल शर्मा ने अपने वादे को सबके सामने रख दिया. पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्षों अरुण चतुर्वेदी और अशोक परनामी ने कहा कि ऐसा पहली बार होगा जब एक लाख भर्ती परीक्षाओं को कैलेंडर जारी किया गया और कसा गया पेपर लीक माफिया पर शिकंजा.

राज्य के युवाओं के सपने पूरे होंगे और पांच साल में कुल 10 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. यह वादा किया था मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने उसी दिशा में भजन लाल सरकार ने कदम आगे बढ़ाए है. सरकारी नौकरी का कैलेंडर जारी किया. दिसंबर 2023 के बाद से कई चरणों में नियुक्तियां दी हैं, और अब भी हर महीने नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया जारी है. बीजेपी संगठन अब युवाओं को बता रहा है कि भजन लाल सरकार ने उनके लिए क्या किया और कांग्रेस ने क्या बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रह चुके और राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी,प्रवक्ता कुलदीप धनखड़, कैलाश मेघवाल समेत प्रमुख नेताओं ने प्रेस वार्ता की. 

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि ऐसा पहली बार होगा जब एक लाख भर्ती परीक्षाओं को कैलेंडर जारी किया गया हो. यह बिना पर्ची बिना खर्ची एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी में स्थान पा सकेंगे एक लाख 53 हजार भर्ती प्रक्रियाधीन है एक लाख भर्ती हो चुकी है. गहलोत सरकार की दो लाख भर्तियो में 31 हजार आज भी कोर्ट में अटकी है. भजनलाल सरकार में बेरोजगारी दर घटकर 7.4 फीसदी है सरकार ने युवाओं के लिए नीति बनाई है. अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि अब पेपर लीक और पेपर रद्द होना दूर की कोड़ी है युवा उद्यमियों को दो करोड़ तक का ऋण छह फीसदी ब्याज पर लोन दिया जाएगा.

-राइजिंग राजस्थान में 35 लाख करोड़ के एमओयू हुए
-उनमें एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा
-राजस्थान में पारदर्शी तरीके से काम हो रहा है

पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा भजनलाल सरकार ने दो साल में ऐतिहासिक काम किए गए है युवाओं को रोजगार देने के वादे को किया पूरा सरकार ने सरकारी स्तर पर लगातार नौकरी देने का काम किया है.

युवा दिवस पर सीएम भजन लाल शर्मा ने राजस्थान के युवाओं को बड़ी सौगात दी है. सरकार ने वर्ष 2026 के लिए भर्ती परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. इस कैलेंडर में पूरे साल आयोजित होने वाली 44 अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं की पूरी जानकारी दी गई है. सरकार का दावा है कि साल 2026 में एक लाख से ज्यादा सरकारी पदों पर भर्ती कर युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे. भर्ती परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक जनवरी से दिसंबर तक अलग-अलग विभागों में चरणबद्ध तरीके से परीक्षाएं कराई जाएंगी. इससे अभ्यर्थियों को पहले से तैयारी की स्पष्ट दिशा मिलेगी और परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहेगी.