जयपुर : बीजेपी ने उप राष्ट्रपति पद सीपी राधाकृष्णन पर दांव खेला है. दक्षिण भारतीय सीपी राधाकृष्णन उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे. उनकी उम्मीदवारी के पीछे बड़ा कारण है. बीजेपी का दक्षिण भारत में सबसे पुराना संघनिष्ठ चेहरा है.
राधाकृष्णन RSS दीक्षित और शिक्षित हैं, कई भाषाओं का इन्हें ज्ञान है. तमिल के साथ हिंदी पर भी काफी पकड़ है. इनके चयन के पीछे एक बड़ा कारण ये भी कि महाराष्ट्र राज्यपाल के तौर पर इन्हें लगभग 1 वर्ष हो गया है. इस दौरान उन्होंने पक्ष ही नहीं विपक्ष के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध रखे हैं.
वे पक्ष के बजाए विपक्ष के सदस्यों से अधिक मिलते थे. इसके अलावा उन्होंने राज्यपाल रहते हुए कई बार वीर सावरकर के नाम का गौरव बढ़ाया है. बता दें कि सीपी राधाकृष्णन के नाम पर सर्वसम्मति और PM मोदी की उपस्थिति में मुहर लगी है.