लेबनान में पेजर्स के बाद वॉकी-टॉकी में ब्लास्ट, अब तक 32 की लोगों की मौत, 3,250 से अधिक लोग हो चुके घायल

लेबनान में पेजर्स के बाद वॉकी-टॉकी में ब्लास्ट, अब तक 32 की लोगों की मौत, 3,250 से अधिक लोग हो चुके घायल

नई दिल्ली: लेबनान में पेजर्स के बाद वॉकी-टॉकी ब्लास्ट में अब तक 32 की लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3,250 से अधिक लोग घायल हो चुके है. कार, सोलर पैनल और ई-स्कूटर में भी धमाकें होने की खबरें है. 

हिजबुल्लाह सांसद के अंतिम संस्कार के समय भी धमाका हुआ. लेबनान में कई जगहों पर सैंकड़ों विस्फोट हुए. हिजबुल्लाह ने इस करतूत के लिए इजराइल को दोषी माना है. लेबनान पेजर विस्फोटों पर शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक होगी. दूसरी ओर विस्फोट वाले पेजर के निर्माण से ताइवान और हंगरी सरकार ने इनकार किया.