नई दिल्ली: लेबनान में पेजर्स के बाद वॉकी-टॉकी ब्लास्ट में अब तक 32 की लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3,250 से अधिक लोग घायल हो चुके है. कार, सोलर पैनल और ई-स्कूटर में भी धमाकें होने की खबरें है.
#Beirut: लेबनान में पेजर्स के बाद वॉकी-टॉकी में ब्लास्ट
— First India News (@1stIndiaNews) September 19, 2024
पेजर्स और वॉकी-टॉकी ब्लास्ट में अब तक 32 की लोगों की मौत, जबकि 3,250 से अधिक लोग हो चुके घायल...#FirstIndiaNews pic.twitter.com/NeuqQJUcSC
हिजबुल्लाह सांसद के अंतिम संस्कार के समय भी धमाका हुआ. लेबनान में कई जगहों पर सैंकड़ों विस्फोट हुए. हिजबुल्लाह ने इस करतूत के लिए इजराइल को दोषी माना है. लेबनान पेजर विस्फोटों पर शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक होगी. दूसरी ओर विस्फोट वाले पेजर के निर्माण से ताइवान और हंगरी सरकार ने इनकार किया.