नई दिल्लीः टैरिफ वॉर के बीच अमेरिका को बड़ा झटका लगा है. ब्रिक्स देशों ने अमेरिका पर आर्थिक दबाव बढ़ाना शुरू किया है. अब अमेरिका की बजाय ब्राजील से चीन सोयाबीन खरीदेगा. चीन के फैसले से अमेरिकी किसानों को झटका लगा है. क्योंकि दुनिया का सबसे बड़ा सोयाबीन खरीदार चीन है.
पहले अमेरिका से चीन बड़ी मात्रा में सोयाबीन खरीदता था. लेकिन सितंबर-अक्टूबर में अमेरिका से एक भी टन सोयाबीन का कॉन्ट्रैक्ट नहीं किया. ऐसे में किसानों ने राष्ट्रपति ट्रंप को चिट्ठी लिखकर चेतावनी दी. कहा कि सबसे बड़े ग्राहक को खोने की स्थिति में लंबे समय तक टिक नहीं पाएंगे.