भारत-पाक बॉर्डर पर पहली बार गूंजेगा मोबाइल नेटवर्क, अभयवाला BSF BOP पर लगा नया BSNL टावर

भारत-पाक बॉर्डर पर पहली बार गूंजेगा मोबाइल नेटवर्क, अभयवाला BSF BOP पर लगा नया BSNL टावर

जैसलमेर: भारत-पाक बॉर्डर पर पहली बार मोबाइल नेटवर्क गूंजेगा. अभयवाला BSF BOP पर नया BSNL टावर लगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका ई-लोकार्पण किया है.

सरहद पर तैनात जवानों को इससे बड़ा तोहफा मिलेगा. ग्रामीणों की भी वर्षों पुरानी मांग पूरी होगी. BSF राजस्थान फ्रंटियर के IG एमएल गर्ग मौजूद है. DIG एमके नेगी व CO 192 वी बटालियन भी कार्यक्रम में शामिल है.

BSNL TGM एनआर विश्नोई व DGM राकेश भट्टी पहुंचे हैं. गांव-गांव तक मोबाइल नेटवर्क का लाभ पहुंचेगा. सीमा चौकियों को पहला स्थायी सिग्नल मिलेगा. जवान अब हर वक्त परिवार से जुड़े हुए रहेंगे.  

ग्रामीण सीधे देश-दुनिया से कनेक्ट होंगे. आपात स्थिति में त्वरित संपर्क होगा. सीमा सुरक्षा और मजबूत होने की उम्मीद है. जैसलमेर बॉर्डर से देशवासियों के लिए शुभ संदेश है.