जयपुर : जयपुर के किशनगढ़ रेनवाल में कैफे शॉप में सिलेंडर में भीषण आग लगी है. कैफे में एक के बाद एक सिलेंडर लगातार फट रहे हैं. सिलेंडरों में धमाकों से बिल्डिंग के भी क्षतिग्रस्त होने की सूचना है.
दुकान में खड़े कई लोगों के दबने की जानकारी मिल रही है. सूचना पर नगर पालिका से दमकल और मौके पर पुलिस पहुंची हैं. आगजनी की घटना के बाद आसपास की दुकान खाली हुई है. मौके पर अफरा तफरी मची है. किशनगढ़ रेनवाल कस्बे के रेलवे फाटक की पास की घटना है.