राजधानी की सड़कों के सुधार की बनेगी कार्य योजना, लापरवाह अधिकारी किए जाएंगे चिन्हित, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः मानसून के कारण राजधानी की खस्ताहाल सड़कों को लेकर कार्ययोजना बनाई जाएगी. सड़कों के निर्माण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को भी चिन्हित किया जाएगा. मानसून के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को लेकर स्व प्रेरित प्रसंज्ञान लेकर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार,नगर निगम और जयपुर विकास प्राधिकरण को सख्त आदेश जारी किए हैं. हाईकोर्ट के इस आदेश की पालना को लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर काम शुरू कर दिया गया है. आपको सबसे पहले बताते हैं कि हाईकोर्ट के आदेश क्या हैं-

-हाईकोर्ट के आदेश के तहत शहर भर की सड़कों का सर्वे किया जाना है
-यह सर्वे रिपोर्ट दो सप्ताह में तैयार करनी है
-सड़कों की मरम्मत व विकास के लिए एक समयबद्ध कार्य योजना तैयार करनी है
-इसके अलावा एक विस्तृत शपथ पत्र भी आगामी चार हफ्ते में हाईकोर्ट में पेश करना है
-जिम्मेदार एजेंसियों की ओर से पेश किए जाने वाले शपथ पत्र में कई बिंदुओं की जानकारी देनी होगी
-शपथ पत्र में शहर की प्रमुख सड़कों की वर्तमान स्थिति और रखरखाव की स्थिति बतानी होगी
-हेरिटेज जोनों में हेरिटेज क्षेत्रों के संरक्षण के लिए उठाए गए आवश्यक कदमों के बारे में बताना होगा
-जल भराव व सीवरेज की समस्या से प्रभावी तौर पर निपटने की योजना बतानी होगी
-सड़कों को दुरूस्त करने के लिए तात्कालिक,सुधारात्मक और दंडात्मक उपायों के बारे में बताना होगा
-सड़कों के निर्माण व मरम्मत में घटिया सामग्री व तकनीक इस्तेमाल करने के लिए जिम्मेदार अधिकारी व ठेकेदारों के नाम बताने होंगे
-सड़क निर्माण व मरम्मत में तकनीकी मापदंडों की पालना करने में लापरवाह व्यक्तियों के नाम बताने होंगे
-बिना उचित निरीक्षण के सड़क के बिल की मंजूरी देने वाले अधिकारियों के नाम बताने होंगे

शहर की सड़कों के मामले में हाई कोर्ट काफी गंभीर है. उक्त आदेश की पालना के लिए राज्य सरकार के स्तर पर मंथन चल रहा है. सरकार के आदेश जेडीए ने हाई कोर्ट के आदेश की पालना करने की तैयारी शुरू कर दी है. जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से अपने क्षेत्र में सड़कों का सर्वे करने,कार्य योजना तैयार करने और शपथ पत्र तैयार करने को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है. आपको बताते हैं कि जेडीए ने हाई कोर्ट के इस आदेश की पालना कराने को लेकर क्या कवायद शुरू की है. 

-हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक जेडीए क्षेत्र की सड़कों के सर्वे के लिए सर्वे टीम का गठन किया गया है
-इस टीम में सभी जोनों के जोन उपायुक्त,संबंधित अधिशासी अभियंता,समस्त जोन तहसीलदार,
-संबंधित अधिशासी अभियंता कार्यालय में पदस्थापित सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता को शामिल किया गया है
-संबंधित अधीक्षण अभियंताओं को इस सर्वे की मॉनटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है
-सभी सर्वे टीमें तीन दिन में निर्धारित प्रारूप में अपनी सर्वे रिपोर्ट जेडीए प्रशासन को प्रस्तुत करेंगी
-सर्वे रिपोर्ट, सड़कों के सुधार की समयबद्ध कार्य योजना और
-विस्तृत शपथ पत्र निर्धारित अवधि हाईकोर्ट में पेश करने की जिम्मेदारी निदेशक अभियांत्रिकी द्वितीय अजय गर्ग को सौंपी गई है
-निदेशक अभियांत्रिकी द्वितीय अजय गर्ग इस पूरे कार्य के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए हैं