नई दिल्लीः भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान, चीन और बांग्लादेश एक बड़ा खतरा बन सकते है. अहम बात ये है कि इसमें से दो देश अपने आंतरिक चुनौती से निपटने के लिए संघर्ष कर रहे है. इसी बीच भारत के CDS जनरल अनिल चौहान ने अलर्ट किया है. चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश का गठजोड़ भारत के लिए खतरा बन सकते है. भारत की स्थिरता और सुरक्षा पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है.
इन तीनों देशों के साझा हित भारत के खिलाफ एक रणनीतिक चुनौती बन सकते है. खासकर तब जब बांग्लादेश की राजनीतिक स्थिति अस्थिर है. और वहां की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत में शरण ले चुकी है. पाकिस्तान को 5 सालों में 70 से 80 प्रतिशत हथियार और उपकरण चीन से मिले है. भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा आज बाहरी और भीतरी दोनों मोर्चों पर बड़े दबाव में है.