नई दिल्लीः चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इससे पहले बांग्लादेश टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के दिग्गज क्रिकेटर तमीम इकबाल ने संन्यास की घोषणा की है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम इस बात का ऐलान किया. और कहा कि मेरा क्रिकेट में अध्याय अब समाप्त हो गया है.
तमीम इकबाल ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि "मैं लंबे समय से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहा हूं. इस दूरी को अब मिटाया नहीं जा सकता. मेरा क्रिकेट में अध्याय अब समाप्त हो गया है. मैं इस बारे में काफी समय से सोच रहा था. चैंपियंस ट्रॉफी करीब आ रही थी, लेकिन मैं दोबारा चर्चाओं में आकर टीम का ध्यान नहीं भटकाना चाहता.
बता दें कि इससे पहले भी साल 2023 में उन्होंने संन्यास की घोषणा की थी. जिसके एक दिन बाद पीएम के आह्वान पर उन्होंने अपना मन बदल लिया था. लेकिन अब एक बार फिर से उन्होंने संन्यास की घोषणा की है. और क्रिकेट से अध्याय खत्म करने का ऐलान किया.