चीन का नया AI एप 'डीपसीक' तैयार, 1962 के युद्ध को भी बताया रक्षात्मक पलटवार

चीन का नया AI एप 'डीपसीक' तैयार, 1962 के युद्ध को भी बताया रक्षात्मक पलटवार

नई दिल्लीः चीन का नया AI एप 'डीपसीक' तैयार हो गया है. जिसमें  1962 के युद्ध को भी रक्षात्मक पलटवार बताया गया है. आज AI के उपयोग से दुष्प्रचार व कुप्रचार आसान हो रहा है. जैसे 1962 के भारत-चीन युद्ध् के बारे में डीपसीक ने बताया है. डीपसीक के अनुसार भारत की गैर कानूनी घुसपैठ से तंग आकर चीन ने पलटवार किया. 

हालांकि डीपसीक का यह प्रस्तुतिकरण सच्चाई से एकदम परे है. क्योंकि विश्व पहले ही स्वीकार कर चुका है कि चीन ने बेवजह आक्रमण किया था. 

बता दें कि डीपसीक चीन का एक स्टार्ट-अप है जिसने कम पैसे में इतना शक्तिशाली एआई मॉडल बनाया है, इसकी स्थापना चीनी स्टॉक ट्रेडिंग फर्म हाई-फ्लायर ने की है. हाई-फ्लायर और डीपसीक दोनों को चीन के उद्यमी लियांग वेनफेंग द्वारा चलाया जाता है.