चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गंगरार थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने ट्रक से एक क्विंटल 97 किलो गांजा जब्त कर 2 आरोपियों को पकड़ा है. विशाखापत्तनम से राजस्थान लाया जा रहा गांजा पुलिस ने जब्त किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मेडी खेड़ा पुलिया के पास घेराबंदी कर ट्रक को रोका.
ट्रक चालक राजू बैरवा और खलासी संपत बंजारा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ट्रक में गांजे से भरी बोरियां बरामद होने पर पुलिस ने कड़ी पूछताछ शुरू की है. आरोपियों ने बताया कि पूर्व में भी 4 क्विंटल गांजा लाने का प्रयास किया गया. जिला विशेष टीम और थाना गंगरार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सफलता मिली है. पुलिस अब गांजा तस्करी नेटवर्क और खरीद फरोख्त की गंभीरता से जांच कर रही है.