जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से तबाही, हादसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 65 हुआ, 2 CISF जवान समेत 47 शव बरामद

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से तबाही, हादसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 65 हुआ, 2 CISF जवान समेत 47 शव बरामद

जम्मू कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से तबाही हुई. हादसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 65 हुआ. 2 CISF जवान समेत 47 शव बरामद हुए. 170 से ज्यादा घायल, कई घायलों की हालत गंभीर है. फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि हादसे में 500 से ज्यादा लोग लापता है. CISF ने कहा कि मौके पर राहत-बचाव का काम जारी है. कुछ लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किश्तवाड़ हादसे की जानकारी ली. CM उमर अब्दुल्ला और LG से फोन पर बातचीत की. उमर अब्दुल्ला ने केन्द्र सरकार की मदद के लिए आभार जताया. किश्तवाड़ हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को दु:ख जताया था. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पीड़ित लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं है. स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. बचाव और राहत कार्य जारी हैं. जरूरतमंदों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी. 

यह बादल जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में फटा है. पाडेर इलाके में बादल फटा है.राहत-बचाव और चिकित्सा प्रबंधन कार्य जारी है. धार्मिक यात्रा के दौरान हादसा हुआ. मचैल मंदिर के पास लगे टेंट बह गए. जम्मू-कश्मीर के पुंछ में लगातार भारी बारिश के कारण मेंढर नदी उफान पर है, जिसके कारण सड़कें जलमग्न हुई.