उत्तर प्रदेश: संभल हिंसा की जांच रिपोर्ट आने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पहला रिएक्शन सामने आया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके शासनकाल में "चुन चुन कर हिंदुओं को निशाना बनाया जाता था.
पहले की सरकारें जानबूझकर हिंदुओं की डेमोग्राफी को कम कर अत्याचार करवाती थीं. दंगे कराकर क्षेत्रों को "हिंदू विहीन" बना देती थी. आज यह डबल इंजन की सरकार डेमोग्राफी को नहीं बदलने देगी. डेमोग्राफी को बदलने का जो भी दुस्साहस करेगा. उसको स्वयं पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. क्योंकि बिना भेदभाव के शासन की योजना का लाभ हर नागरिक को प्राप्त हो रहा.
संभल हिंसा मामले पर बोले CM योगी:
-संभल हिंसा की जांच रिपोर्ट आने के बाद पहला रिएक्शन
-समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा
-उनके शासनकाल में "चुन चुन कर हिंदुओं को निशाना बनाया जाता था
-पहले की सरकारें जानबूझकर हिंदुओं की डेमोग्राफी को कम कर अत्याचार करवाती थीं
-दंगे कराकर क्षेत्रों को "हिंदू विहीन" बना देती थी
-आज यह डबल इंजन की सरकार डेमोग्राफी को नहीं बदलने देगी
-डेमोग्राफी को बदलने का जो भी दुस्साहस करेगा
-उसको स्वयं पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा
-क्योंकि बिना भेदभाव के शासन की योजना का लाभ हर नागरिक को प्राप्त हो रहा