नई दिल्ली: ब्राजील और वियतनाम में अत्यधिक सूखे के कारण कॉफी की फसल हो गई है. इसका भारत को फायदा हुआ है. यहां के कॉफी उत्पादकों की बल्ले-बल्ले हुई है. विश्व में ब्राजील, वियतनाम से 70% काफी की आपूर्ति होती है.
वियतनाम में सूखा पड़ने से रोबस्टा के उत्पादन में गिरावट आई है. वियतनाम में कॉफी के पौधे की एक रोबस्टा किस्म है. वियतनाम में फसल कमजोर होने से भारत में कॉफी की कीमतें बढ़ीं है.
भारत की 3 लाख, 74 हजार, 200 टन कॉफी की उपज में 70% रोबस्टा भारत में पिछले वर्ष 16.8% कॉफी की कीमतें बढ़ गई हैं.
ब्राजील और वियतनाम में कॉफी की फसलें खराब
— First India News (@1stIndiaNews) June 30, 2024
इसका भारत को फायदा, यहां के कॉफी उत्पादकों की बल्ले-बल्ले, विश्व में ब्राजील...#FirstIndiaNews #Brazil pic.twitter.com/wTIYkBkejH