भारत में कॉफी उत्पादकों की बल्ले-बल्ले, ब्राजील और वियतनाम में रोबस्टा की फसल खराब

भारत में कॉफी उत्पादकों की बल्ले-बल्ले, ब्राजील और वियतनाम में रोबस्टा की फसल खराब

नई दिल्लीः कॉफी कारोबार में भारतीय उत्पादकों के लिए खुशखबरी है. उनका मोटा मुनाफा कमाने का मौका मिलने जा रहा है. ब्राजील और वियतनाम में कॉफी की फसलें खराब हो गई है. इसका फायदा भारत को मिलने वाला है. और यहां के कॉफी उत्पादकों की बल्ले-बल्ले होने वाले है. उनके कॉफी कारोबार में बढ़ोतरी होने की संभावना है. 

दरअसल मौसम के अनुकूल नहीं होने के चलते ये सब खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. वियतनाम में सूखा पड़ने से रोबस्टा के उत्पादन में गिरावट दर्ज की गई है. यही कारण है कि वियतनाम में फसल कमजोर होने से भारत में इसकी कीमतें बढ़ीं है. जिसका फायदा यहां के कॉफी कारोबारियों को होगा. 

भारत में रोबस्टा की उपज अधिकः
खास बात ये है कि भारत की 3 लाख,74 हजार, 200 टन कॉफी की उपज में 70% रोबस्टा शामिल है. भारत में पिछले वर्ष 16.8% कॉफी की कीमतें बढ़ गई है. और अब ब्राजील और वियतनाम में कॉफी की फसलें खराब होने के चलते भारत को बड़ा मौका मिला है. 

ब्राजील-वियतनाम करते है विश्व में 70% काफी आपूर्तिः
बता दें कि विश्व में 70% काफी की आपूर्ति ब्राजील, वियतनाम से होती है. लेकिन इस बार कुछ उल्टा नजर आ रहा है. वियतनाम में सूखा पड़ने से रोबस्टा के उत्पादन में गिरावट दर्ज की गई है.