पोकरणः धोरों की धरा व परमाणु नगरी में सर्दी के तेवरों में इजाफा हुआ है. सर्द हवाओं के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. 8 किमी./घण्टे की रफ्तार से सर्द हवाएं चल रही है. तापमान लुढ़ककर 12 डिग्री के करीब पहुंच गया है.
आमजन सर्दी से बचने का जतन कर रहे है. सरहदी जिले के नाचना व चांधन सबसे सर्द रहने लगे है.दिन के मुकाबले रात में सर्दी के तेवर तेज रहते है.