जयपुरः देशभर सहित राजस्थान में सर्दी का सितम जारी है. गिरते पारे के साथ घने कोहरे ने लोगों की धूजणी छुड़ा दी है इसी बीच शिक्षा विभाग से बड़ी खबर सामने आई है. और बच्चों को राहत की सांस दी गई है.
शीतलहर के चलते प्रदेश के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. शिक्षा विभाग ने जिला कलेक्टरों को अधिकृत किया है.
#Jaipur: शिक्षा विभाग से बड़ी खबर, शीतलहर के चलते प्रदेश के स्कूलों में अवकाश घोषित, शिक्षा विभाग ने जिला कलेक्टरों को किया अधिकृत#RajasthanWithFirstIndia #JaipurNews @DcDmJaipur @RajGovOfficial @i_dimplesharma @madandilawar pic.twitter.com/9Zd6lEZstz
— First India News (@1stIndiaNews) January 6, 2025