कमर्शियल गैस सिलेंडर के घट सकते दाम, 30 से 50 रुपए की कमी संभव

कमर्शियल गैस सिलेंडर के घट सकते दाम, 30 से 50 रुपए की कमी संभव

जयपुर : कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घट सकते हैं. कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 30 से 50 रुपए की कमी संभव है. घरेलू गैस सिलेंडर के दाम अभी यथावत रहेंगे. 1 अक्टूबर से गैस की नई दरें लागू होंगी. 

घरेलू गैस सिलेंडर 856.50 रुपए प्रति सिलेंडर है. कमर्शियल गैस सिलेंडर की दर अभी 1608.50 रुपए का है. गैस रेट्स इंडेक्स नई दरों में कमी के संकेत दे रहा है. आज देर शाम कमर्शियल गैस सिलेंडर की दर जारी होगी.