जयपुरः रामगढ़ बांध से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. बांध में अतिक्रमण के सर्वे के लिए समिति गठित की गई है. जल संसाधन मंत्री के निर्देश पर विभागीय समिति का गठन हुआ. चार सदस्यीय समिति 7 दिन के अंदर रिपोर्ट पेश करेगी.
अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजय त्यागी की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है. समिति में अधीक्षण अभियंता सुरेश कथानिया, अधिशासी अभियंता नीरज चौधरी, अनिल थालौर को शामिल किया गया है. समिति यह भी देखेगी की पूर्व में कहीं विभागीय कर्मचारियों ने गलत रिपोर्ट तो पेश नहीं की.
संयुक्त जांच टीम जिला कलेक्टर जयपुर के स्थल पर गठित होगी. समिति रामगढ़ बहाव क्षेत्र का दौरा करेगी. और फिर तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. यह भी जांच करेगी कि अनापत्ति प्रमाण-पत्र नियम विरुद्ध तो जारी नहीं हुए है.
#Jaipur: रामगढ़ बांध से जुड़ी बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) July 21, 2024
बांध में अतिक्रमण के सर्वे के लिए समिति गठित, जल संसाधन मंत्री के निर्देश पर विभागीय समिति का हुआ गठन, चार सदस्यीय...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @Journovinod_ pic.twitter.com/SrF9hu5acf