जयपुरः SIR को लेकर कांग्रेस पर्यवेक्षक लगाएगी. सभी 200 विधानसभा में कांग्रेस पर्यवेक्षक लगाएगी. जल्द पर्यवेक्षकों की कांग्रेस सूची जारी करेगी. BLA के साथ मिलकर 200 पर्यवेक्षक SIR प्रक्रिया पर निगरानी रखेंगे.
SIR पर गोविंद डोटासरा ने कहा कि 200 विधानसभा में ट्रेनिंग के लिए नियुक्ति की जाएगी. कांग्रेस का कार्यकर्ता एक भी गलत वोट नहीं काटने देगा. इस बार BJP के विधायक टेम्पो जितने भी नहीं आएंगे.