जयपुर : 6 राज्यों में संगठन सृजन अभियान के तहत जिला अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. चयन के लिए कांग्रेस ने पर्यवेक्षक लगाए हैं. राजस्थान के कई नेताओं को पर्यवेक्षक बनाया गया है.
भजनलाल जाटव और संगीता बेनीवाल को बिहार में पर्यवेक्षक लगाया है. रघु शर्मा, कुलदीप इंदौरा और संजना जाटव को उत्तर प्रदेश में पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी मिली है. विजय जांगिड़, मुरारी लाल मीणा, रेहाना रियाज, सीताराम लांबा, आरसी चौधरी, पवन गोदारा और जसवंत गुर्जर को भी यूपी में पर्यवेक्षक लगाया है. विवेक कटारा और संजीता सिहाग को भी यूपी में जिम्मेदारी मिली है.
6 राज्यों में संगठन सृजन अभियान के तहत जिला अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया शुरू
-चयन के लिए कांग्रेस ने लगाए पर्यवेक्षक
-राजस्थान के कई नेताओं को बनाया गया पर्यवेक्षक
-भजनलाल जाटव और संगीता बेनीवाल को बिहार में लगाया पर्यवेक्षक
-रघु शर्मा, कुलदीप इंदौरा और संजना जाटव को उत्तर प्रदेश में मिली पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी
-विजय जांगिड़, मुरारी लाल मीणा, रेहाना रियाज, सीताराम लांबा,
-आरसी चौधरी, पवन गोदारा और जसवंत गुर्जर को भी यूपी में लगाया पर्यवेक्षक
-विवेक कटारा और संजीता सिहाग को भी यूपी में मिली जिम्मेदारी