जयपुर: कांग्रेस पार्टी परिणाम को लेकर अलर्ट हो गई है. AICC ने सभी पीसीसी चीफ को निर्देश दिए है. लोकसभा चुनाव प्रत्याशी फॉर्म 17C को इकट्ठा करें. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भी उम्मीदवारों को निर्देश दिए है.
बता दें कि फॉर्म 17सी में टोटल कितने वोट पड़े का रिकॉर्ड होता है. मतदान वाले दिन पोलिंग एजेंट को इसकी प्रमाणित कॉपी दी जाती है. कांग्रेस गिनती वाले दिन इस डेटा का मिलान करेगी. कांग्रेस को रियल टाइम और बाद में जारी आंकड़ों पर शक है.
#Jaipur: कांग्रेस पार्टी परिणाम को लेकर हुई अलर्ट
— First India News (@1stIndiaNews) May 27, 2024
AICC ने सभी पीसीसी चीफ को दिए निर्देश, लोकसभा चुनाव प्रत्याशी करें फॉर्म 17C इकट्ठा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भी दिए उम्मीदवारों को निर्देश...#RajasthanWithFirstIndia @INCRajasthan @GovindDotasra @dineshdangi84 pic.twitter.com/DWHyfeQMEu