अरावली मामले को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन जारी, NSUI ने निकाला जयपुर में पैदल मार्च, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः अरावली मामले को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन लगातार जारी है. आज कांग्रेस के अग्रिम संगठन ने इसको लेकर जयपुर की सड़कों पर पैदल मार्च निकाला. कांग्रेस महासचिव सचिन पायलय सहित कईं सांसद और विधायक भी इस मार्च में शामिल हुए. सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार को इस मसले पर पुनर्विचार करते हुए सुप्रीम कोर्ट जाना ही पड़ेगा. 

अरावली मामले को लेकर कांग्रेस का सड़कों पर लगातार प्रदर्शन जारी है. अग्रिम संगठन एनएसयूआई ने भी इस मसले पर अब मोर्चा खोल दिया है. एनएसयूआई ने जयपुर की सड़कों पर अरावली बचाओ-भविष्य बचाओ मार्च निकाला. जालुपुरा पुलिस थाने से लेकर कमिश्नर दफ्तर तक यह मार्च निकाला गया. सचिन पायलट भी पैदल मार्च में शामिल हुए. इस दौरान पायलट ने जमकर केन्द्र और राज्य सरकार को निशाने पर लिया. पायलट ने कहा कि अगर फैसला सही होता तो पिछले एक हफ्ते से फिर सरकार क्यों सफाई दे रही है. अरावली पर्वतमाला कई सदियों से हमारे लिए सुरक्षा कवच का काम कर रही है.

सचिन पायलट ने कहा कि आज भी अरावली की पहाड़ियों में अवैध खनन हो रहा है जिसको सरकार रोकने में कामयाब है. अब सौ मीटर की परिभाषा तय होने से खनन गतिविधियों को और बढ़ावा मिलेगा. इस फैसले से आम जनता बहुत चिंतित है. क्योंकि इसके लागू होते ही पर्यावरण खतरे में पड़ जाएगा. बारिश कम होगी और अन्य बुरे प्रभाव भी पड़ेंगे. सचिन पायलट ने दावा किया कि केन्द्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट में जाकर इस मामले में पुनर्विचार करना पड़ेगा.

वहीं पैदल मार्च में सचिन पायलट के बेटे आरन पायलट भी किसी प्रदर्शन में पहली बार नजर आए. पायलट के अलावा सांसद,विधायक औऱ कई पूर्व विधायक भी पैदल मार्च में शामिल हुए. हालांकि पुलिस ने शहीद स्मारक से आगे पैदल मार्च को बढ़ने नहीं दिया. ऐसे में कमिश्नर दफ्तर के पास ही फिर पैदल मार्च समाप्त हो गया. 

अरावली मामले को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन जारी
NSUI ने निकाला जयपुर में पैदल मार्च
सचिन पायलट शामिल हुए पैदल मार्च में
अरावली पर्वतमाला है कईं सदियों से हमारी सुरक्षा कवच है
सरकार को इस मामले में पुनर्विचार करते हुए सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ेगा
पायलट के बेटे भी हुए पहली बार किसी प्रदर्शन में शामिल