Road Accident: चित्तौड़गढ़ में कंटेनर और बाइक की जबरदस्त टक्कर, दो युवकों की मौत

Road Accident: चित्तौड़गढ़ में कंटेनर और बाइक की जबरदस्त टक्कर, दो युवकों की मौत

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़-उदयपुर हाईवे पर बानसेन पुलिया के पास कंटेनर और बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई. भीषण सड़क हादसे में कपिल मेनारिया और अक्षित सोनी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. कंटेनर उदयपुर से चित्तौड़गढ़ की ओर आ रहा था, तभी सामने से आई बाइक टकरा गई. 

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. भदेसर थाना अधिकारी धर्मराज मीणा पुलिस जाप्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. क्रेन मंगवाकर भारी कंटेनर को हटाने का प्रयास किया जा रहा है. घटनास्थल पर बानसेन पंचायत के सरपंच और समाजसेवी भी मौजूद है.