नई दिल्लीः देश के नए उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन बने है. कुल 768 सांसदों ने वोट किया है. NDA के 427 सांसदों ने वोट किया. INDIA गठबंधन के सभी 315 सांसदों ने वोट डाला. BRS के 4,BJD के 7, अकाली दल के 1 और 1 निर्दलीय सांसद ने वोट नहीं डाला. NDA के सीपी राधाकृष्णन और INDIA गठबंधन के बी सुदर्शन रेड्डी में मुकाबला हुआ.
लोकसभा और राज्यसभा मिलाकर भारत की संसद में कुल 788 सांसद होते हैं. वर्तमान दोनों सदनों को मिलाकर 7 सीटें रिक्त है. ऐसे में इस तरह कुल 781 सांसदों को वोट करना था.