JJM और अमृत 2.0 को लेकर सीएस सुधांश पंत की दो टूक, अधिकारियों को दोनों परियोजनाओं के काम समय पर पूरा करने के निर्देश

जयपुर: मुख्य सचिव सुधांश पंत ने PHED की तैयार परियोजनाओं को लागू करने के लिए आचार संहिता हटने का इंतजार किए बिना चुनाव आयोग से मंजूरी लेकर राजकीय कार्य जारी रखने के निर्देश दिए. WRD और PHED की सचिवालय में समीक्षा बैठक में उन्होंने सभी प्रोजेक्ट की उचित तरीके से मॉनिटरिंग करने और हर स्तर पर कार्य पूरा करने की तय समय सीमा निर्धारित करने के भी निर्देश दिए. सचिवालय में गुरुवार को PHED, जल संसाधन की सीएस ने समीक्षा बैठक लेकर अंतर्विभागीय प्रकरण, ईसरदा दौसा जल आपूर्ति प्रोजेक्ट और जल जीवन मिशन जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की.

ये दिए सी एस ने निर्देश:
-विभाग की पेयजल से संबंधित जितनी भी परियोजनाएं तैयार है उन्हें बिना किसी विलंब के जल्द से जल्द लागू किया जाए.
-आमजन के लिए पेयजल एक अति-संवेदनशील मामला है अतः पेयजल से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं को लागू करने में आचार संहिता हटने का इंतजार ना करें.
-चुनाव आयोग से अनुमति लेकर आचार संहिता के दौरान भी आवश्यक राजकीय कार्य जारी रखें.

पंत ने निर्देश दिए कि विभाग से संबंधित: 
-BSR 2024 और पाइप पॉलिसी दोनों को 31 मई तक पूर्ण करें.
-पंत ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि JJM और AMRUT 2.0 योजना को समय से पूरा किया जाए.
-प्रदेश में सुशासन और पारदर्शिता के लिए ई-फाइलिंग सिस्टम को अधिक से अधिक अमल में लाया जाए.
-सभी राजकीय अधिकारियों में इस बारे में जागरूक हों.

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि अधिक से अधिक राजकीय कार्य ई-फाईल के माध्यम से हो साथ ही औसत निस्तारण समय अधिक होने पर विभाग के सक्षम अधिकारी  उचित कार्यवाही करें.