जर्जर इमारतें .. अब जानलेवा ! मरम्मत नहीं हुई तो इमारतें होंगी जमींदोज, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः मानसून में राजधानी जयपुर के हालात किसी से छुपे हुए नहीं है ऐसे में परकोटे में इतिहास की गवाही दे रही ईमारतें अब आमजन के लिए जानलेवा साबित हो रही है,दरअसल ये वो इमाारते है जो किसी वक्त बुलंदी के साथ गुलाबी नगर की शान हुआ करती थी लेकिन अब पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है और किसी भी वक्त जमींदोज हो सकती है ऐसे में अब नगर निगम इन इमारतो को चिन्हित करते हुए नोटिस देने की प्रकिया कर रहा है 

हैरीटेज नगर निगम में चिन्हित किए जर्जर भवन
नगर निगम हेरिटेज जयपुर क्षेत्र कुल 126 जर्जर भवन
हवामहल आमेर जोन में 29
किशनपोल जोन में 65
आदर्श नगर जोन में 18
सिविल लाइन जोन में 14 जर्जर भवन

परकोटो में बनी हवेलियां और इमारते गुलाबी नगरी की खूबसूरती में चार चांद लगा देती थी हजारों लोगों की आशियाना बनी ये हवेली अब मौते के साये की तरह खड़ी नजर आ रही है, ऐसा इसलिए कि सैकड़ों साल पहले  बनाई गई इन इमारत और हवेलियों की वर्तमान में सांज संवार नहीं होने के चलते ये पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है आलम ये हो चुका है कि किसी भी समय ये इमारते गिर सकती है अभी मानसून का सीजन है वहीं बारिश का दौर लगातार राजधानी जयपुर में जारी है तो और ज्यादा खतरा ये इमारते स्थानीय लोगों की लिए बनी हुई है

जर्जर भवनों को लेकर हैरीटेज नगर निगम बेहद गंभीर नजर आ रहै है चिन्हित जर्जर भवनों और इमारतो को सभी जोन उपायुक्त की ओर से नोटिस दिए जा चुके है. नोटिस में भवन मालिक आमजन की सुरक्षा को देखते हुए जल्द भवन के मरम्मत के निर्देश दिए गए है. मरम्मत कार्य की जिओ टैगिंग फोटो और वीडियो जोन उपायुक्त के निर्देशन में उपलब्ध कराई जा रही है जर्जर भवनों की मॉनिटरिंग के लिए हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने एक टीम का भी गठन किया है. टीम अतिरिक्त आयुक्त सुरेंद्र यादव की अध्यक्षता में बनाईं गई है. जो प्रतिदिन जर्जर भवनों की मॉनिटरिंग करेगी और आयुक्त को रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.   

जर्जर भवनों को लेकर सभी भवन मालिक को सख्त पाबंद किया गया कि वे जजर्र इमारत का तुरंत मरम्मत कार्य प्रारंभ करें, अन्यथा निगम की ओर से सख्त कार्रवाई कर ध्वस्तीकरण किया जाएगा. बहराल अब देखना ये है कि निगम कितनी जर्जर इमारतो को ध्वस्त करता है.