उत्तराखंड: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मालदेवता क्षेत्र के केसरवाला में आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया. देहरादून जिले के सहस्त्रधारा क्षेत्र में भारी बारिश की वजह से आए पानी के बहाव के कारण रायपुर के मालदेवता में 100 मीटर लंबी सड़क बह गई. उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि घरों और सरकारी संपत्तियों को काफी नुकसान हुआ है. जनजीवन प्रभावित है. बहुत सारे संपर्क मार्ग कट गए हैं.
नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. हमारे सभी विभाग युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं. PM मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज सुबह मुझसे बात की और सारी जानकारी ली. उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि हर संभव मदद प्रदान की जाएगी. हम आपदा में प्रभावित लोगों की हर तरह की सहायता के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं.
आपको बता दें कि देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटा है. कुछ दुकानें चपेट में आ गई है. वहीं 2 लोग लापता हो गए हैं. मौके पर राहत-बचाव दल पहुंच गया है. NDRF, SDRF की टीम भी मौके पर मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि यह घटना रात करीब 11 बजे के आसपास की है जब कार्डीगाड़ में बादल फटने के बाद मुख्य बाजार में काफी ज्यादा मलबा आ गया.
इससे कई दुकाने क्षतिग्रस्त हो गईं और 2 लोग लापता हो गए हैं. वहीं देहरादून में बारिश से तमसा नदी उफान पर है. बारिश से तमसा नदी का जलस्तर बढ़ा है. देहरादून में आज भी तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है. देहरादून में 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं. प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा है.