नई दिल्ली : देहरादून और मसूरी में लैंडस्लाइड के बाद जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मसूरी पूरे देश से कट गया है. लैंडस्लाइड से जाने-आने के सभी रास्ते रुक गए हैं. प्राकृतिक आपदा के बाद मसूरी में 3,000-4,000 पर्यटक अटक गए हैं.
देहरादून के 13 पुल नष्ट, देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर आवागमन रुक गया है. मंगलवार को देहरादून में 24 घंटे में करीब 80 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. आम तौर पर इस सीजन में 25-30 मिलीमीटर बारिश होती है.