देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटा, कुछ दुकानें चपेट में, 2 लोग लापता

देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटा, कुछ दुकानें चपेट में, 2 लोग लापता

नई दिल्ली : देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटा है. कुछ दुकानें चपेट में आ गई है. वहीं 2 लोग लापता हो गए हैं. मौके पर राहत-बचाव दल पहुंच गया है. NDRF, SDRF की टीम भी मौके पर मौजूद हैं.

बताया जा रहा है कि यह घटना रात करीब 11 बजे के आसपास की है जब कार्डीगाड़ में बादल फटने के बाद मुख्य बाजार में काफी ज्यादा मलबा आ गया. इससे कई दुकाने क्षतिग्रस्त हो गईं और 2 लोग लापता हो गए हैं. 

वहीं देहरादून में बारिश से तमसा नदी उफान पर है. बारिश से तमसा नदी का जलस्तर बढ़ा है. देहरादून में आज भी तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है. देहरादून में 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं. प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा है.