दिल्‍ली-NCR की हवा में घुट रहा दम, राजधानी के कई इलाकों में AQI 400 से ऊपर दर्ज

दिल्‍ली-NCR की हवा में घुट रहा दम, राजधानी के कई इलाकों में AQI 400 से ऊपर दर्ज

नई दिल्लीः दिल्‍ली-NCR की हवा में दम घुट रहा है. राजधानी के कई इलाकों में AQI 400 से ऊपर दर्ज किया गया है. जहरीली धुंध ने राष्ट्रीय राजधानी को 'रेड जोन' में पहुंचा दिया है. 400 से ऊपर AQI स्वास्थ्य के लिए 'गंभीर श्रेणी' में है. बवाना सबसे प्रदूषित इलाका रहा, जहां AQI 412 दर्ज हुआ. 

दिल्ली के बवाना में AQI 412 दर्ज किया गया. आनंद विहार में 379, चांदनी चौक में 360, ITO के पास 376, IGI के पास 305 और नोएडा के सेक्टर-62 में AQI 342 दर्ज किया गया. 

इसके अलावा बुराड़ी क्रॉसिंग में 389 और आनंद विहार में 379 रहा. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण में पराली जलाने को सबसे बड़ा कारण माना गया है.