जयपुरः सर्दी के मौसम में राजधानी का कुछ हिस्सा घने कोहरे के आगोश में देखने को मिल रहा है. मानसरोवर, सांगानेर, मुहाना का हिस्सा कोहरे के आगोश में नजर आ रहा है यहां घने कोहरे कारण विजिबिलिटी भी बेहद कम नजर आ रही है. वाहन चालक बिल्कुल कम स्पीड में अपने वाहन चला रहे है.
मुहाना से लेकर रिद्धि-सिद्धि फ्लाईओवर तक कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. कोहरे के साथ हाड़कंपाने वाली सर्दी का असर देखने को मिल रहा है ऐसे में मौसम विभाग ने घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. कड़ाके की ठंड और दिन-रात गलन बनी रहने की संभावना है.
तेज सर्द हवाओं के साथ धुंध का गुबार छायाः
जैसलमेर के भणियाणा क्षेत्र में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है. तेज सर्द हवाओं के साथ धुंध का गुबार छाया है. भारत-पाक सीमा की सरहद पर उत्तरी भारत में पश्चिमी विक्षोभ का सीधा असर दिख रहा है. कड़ाके की सर्दी के साथ ही आसमान में तेज हवाओं के साथ घने कोहरे से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. तेज सर्द हवाओं के चलते तापमान में लगातार गिरावट का दौर जारी है. 10 KM प्रति घण्टे की रफ्तार से सर्द हवाओं का दौर जारी है. तापमान लुढ़ककर 7 डिग्री के करीब पहुंच गया है. आमजन की दिनचर्या में खासा बदलाव आया है. लोग अलाव तापकर सर्दी से बचने का जतन कर रहे है. शहरों की अपेक्षा ग्रामीण इलाकों में सर्दी के तेवर तेज हो गए है.