चौमूं: दीपोत्सव के त्योहार पर फूलों के भावों में तेजी आई है. धनतेरस के साथ आज दीपोत्सव त्यौहार का आगाज हुआ. कमल का फूल, गुलाब, गुलदाउदी व गैंदा के भावों में तेजी आई है. चौमूं के बस स्टैंड स्थित व्यापारियों की दुकानें फूलों से गुलजार हुई.
चौमूं फूल मंडी से बीकानेर, चूरू, रतनगढ़, सीकर, खाटूश्यामजी और जयपुर सहित अन्य जगह भी सप्लाई होती है. चौमूं फूल मंडी में फूलों के भाव सफेद गुलदाउदी 400 से 500 रुपए तक जबकि गेंदा हजारा 60 रुपए से 100 रुपए तक, गुलाब ढाई सौ से 400 रुपए किलो तक हुआ है.