मानहानि केस में डोनाल्ड ट्रंप को मिलेंगे 127.5 करोड़, ABC न्यूज ट्रंप को देगा रुपए

मानहानि केस में डोनाल्ड ट्रंप को मिलेंगे 127.5 करोड़, ABC न्यूज ट्रंप को देगा रुपए

नई दिल्ली: मानहानि केस में डोनाल्ड ट्रंप को 127.5 करोड़ मिलेंगे. इस मामले में ABC न्यूज ट्रंप को रुपए देगा. चैनल के एंकर ने ट्रंप पर दुष्कर्म करने का आरोप की टिप्पणी की थी. 

ट्रंप ने इसे मानहानि बताते हुए कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. अब इस मुद्दे पर ट्रंप और न्यूज चैनल के समझौता बीच हुआ है. इसके तहत चैनल माफीनामा भी प्रकाशित करेगा. ट्रंप के वकील को फीस के तौर पर 8.48 करोड़ का अलग से भुगतान करेगा.